भारी बारिश की चेतावनी के बीच नागपुर विश्वविद्यालय ने स्थगित की परीक्षा

नागपुर- आगामी कुछ दिनों तक विदर्भ के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है.जिसको देखते हुए राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने दो दिन की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है.विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण प्रफुल्ल साबले द्वारा निकाले गए आदेश के अनुसार 16 और 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.इस आदेश के तहत इन दोनों दिनों की रद्द की गई परीक्षा का नया कार्यक्रम घोषित किया जायेगा। यह आदेश विद्यापीठ के अधीन आने वाले चारों जिलों में लागू होगा। गोंदिया,भंडारा,नागपुर,वर्धा जिलों के कॉलेज विश्वविद्यालय से संलग्न है.इन जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिस वजह से यह निर्णय लिया गया है.
विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए इन नंबरों को भी जारी किया गया है 8421464216, 8999567428, 9890007313,9022877472 इन नंबरों पर छात्र संपर्क कर सकते है.

admin