भारी बारिश के बाद अमरावती में घर गिरा दो की मौत तीन घायल

अमरावती- अमरावती में इन दिनों भीषण बारिश शुरू है.जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.जिले की चांदुरबाजार तहसील के फुबगाव में एक घर जमीनदोस्त हो गया जिसमे दो की मौत हो गई.भारी बारिश के बाद एक पुराना मकान गिर गया। इस घर में पांच लोग रहते थे.इस हादसे में माँ और बेटी की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की आपात स्थिति बचाव दल की तीन ने घर के मलबे में दबे लोगों की बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक
सच्चिदानंद तिवारी का घर अचानक गिर गया.इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

admin