वीडियो -भारी बारिश से अमरावती में दो मंजिला जर्जर इमारत ढही
admin
अमरावती- भारी बारिश के चलते अमरावती में दो मंजिला इमारत ढह गई.जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसका ख़ासा असर दिखाई दे रहा है.शहर के गाँधी चौक पर यह इमारत थी जिसके नीचे कन्हैय्या दूध डेयरी और नरेंद्र इलेक्ट्रिकल नाम से दो दुकाने थी.जर्जर हो चुकी इस इमारत के किसी भी समय ढहने की जानकारी पहले से ही प्रशासन को थी इसलिए समय रहते किये गए उपायों की वजह से घटना में कोई जीवित हानी नहीं हुई.इमारत के गिरने के दौरान वहां मौजूद लोगो ने वीडियो बना लिए जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है.इस घटना में इमारत के नीचे की दो दुकानों के रखे सामान का नुकसान हुआ है.
admin