भावना गवली से ईडी की पीड़ा हटे,इसलिए कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ

यवतमाल- यवतमाल जिले की वाशिम लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद भावना गवली के पीछे इन दिनों ईडी पड़ी हुई है.बीते एक साल से कार्रवाई का सिलसिला शरू है.जिस वजह से बीते एक वर्ष से गवली अपने संसदीय क्षेत्र में भी उपस्थित नहीं हो पा रही है.कार्यकर्ताओ के मुताबिक यह सब ईडी संकट के चलते हो रहा है.भावना गवली इस संकट से उबरे और उनके पीछे दे ईडी से उन्हें छुटकारा मिले,इसी आशा के साथ सोमवार को शिवसैनिकों ने कलंब के चिंतामणि मंदिर में गणेशयाग यज्ञ किया।

admin