मजदूरों को ले जा रहा वाहन पलटा एक की मौत आठ घायल

अमरावती-हादसा बुधवार सुबह हुआ इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक का नाम सुरेश जमुनकर है जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकेनाम हैं अंजू संजू कासदेकर, पद्मा किसन बेलसरे, शीला राजेश गावडे, बेबी अरुण कासदेकर, लक्ष्मी कासदेकर, संजय बेलसरे, कालू गंगाराम कासदेकर बाबुराव बेलसरे, शोभा जावरकर, ललिता कासदेकर, सुकलाल बेलसरे, और आनंद कासदेकर,मेलघाट से आदिवासी मजदूर विभिन्न कृषि कार्यों के लिए शहरी क्षेत्रों में जाते हैं। बुधवार को तहसील के टेम्बसुंडा क्षेत्र के कुलंगना और वस्तापुर गांवों के मजदूर एक निजी चार पहिया वाहन में चले गए। घायलों का इलाज स्थानीय टेब्रुसोंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और उन्हें इलाज के लिए अचलपुर उप जिला अस्पताल भेजा गया. दरअसल इस गाड़ी में 30 से ज्यादा आदिवासी थे. चिखलदरा पुलिस आगे की जांच कर रही है।

admin