मराठवाड़ा पहुँचा मानसून,अगले 48 घंटों में विदर्भ में देगा दस्तक़

नागपुर- अगले 48 घंटों में मानसून विदर्भ में पहुँच जायेगा। विदर्भ में दक्षिण-पश्चिम के रास्ते मानसून पहुँचता है,नागपुर स्थित मौसम विभाग केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक गौतम नगराले ने बताया की मानसून मंगलवार को मराठवाड़ा के परभणी में पहुँच चुका है और यह अगले 48 घंटों में विदर्भ में पहुँच जायेगा।इस बार देश में मानसून की स्थिति का अनुमान व्यक्त करते हुए विभाग से 100 फीसदी से भी अधिक की बारिश का अंदाज व्यक्त किया है.मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ में अच्छी बारिश होगी।मानसून के पहले दिन 25 फीसदी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

admin