मलकापुर में बोगस डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मलकापूर/बुलढाणा- मलकापुर में बोगस सर्टिफिकेट बनाकर बेचने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.मलकापुर नायब तहसीलदार की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है,यह तीनों आरोपी डोमिसाइल की बोगस सर्टिफिकेट बनाने का काम करते थे.खास है कि जो तीन आरोपी गिरफ्तार हुए है उनमे से एक वकील है.ई सेवा केंद्र के माध्यम से आरोपी बोगस डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाते थे.आरोपियों द्वारा तैयार किये जाने वाले सर्टिफिकेट को लेकर शहर भर में चर्चा थी.नायब तहसीलदार बालासाहेब दराडे ने इस मामले की खुद छानबीन करने के बाद 6 अप्रैल को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.इस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच के बाद आझम खान अयुब खान,ई- सेवा केंद्र चलाने वाले एड. मो. वसीम मो. मुश्ताक और सैयद नूरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के बाद अदालत में पेश किया गया.अदालत ने आरोपियों को 17 मई तक पुलिस कस्टड़ी में भेज दिया है.

admin