महा मेट्रो का काम एशिया और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज

नागपुर- वयाडक्ट तकनीक पर आधारित एशिया के सबसे लंबे ब्रिज और उस पर सबसे अधिक मेट्रो स्टेशन तैयार किये जाने का मान नागपुर मेट्रो के पास है.यह एक तरह से रिकॉर्ड है नागपुर मेट्रो के इस काम को एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.रविवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की मौजूदगी में इन दोनों रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र महा मेट्रो को प्रदान किया गया.
नागपुर शहर के वर्धा रोड पर मल्टी -लेयर वायडक्ट तकनीक की मदत से न केवल 3.14 किलोमीटर का ब्रिज बनाया गया है बल्कि इसके साथ इसी ब्रिज पर छत्रपती चौक,जयप्रकाशनगर और उज्जवल नगर ऐसे तीन मेट्रो स्टेशनों का भी निर्माण किया गया है.अपने तरह का यह अनोखा ब्रिज एशिया में सबसे लंबा ब्रिज है.जिसे एनएचआई के सहयोग से महा मेट्रो ने तैयार किया है.इस कार्यक्रम में मौजूद गडकरी ने इस काम को लेकर कहा कि नागपुर में तैयार हुए इस इंफ्रास्ट्रक्चर का अनुसरण अब देश भर में हो रहा है.

admin