महाराष्ट्र के ओबीसी मंत्री वडेट्टीवार ने राणा दंपती को दीं भद्दी गालियां

मंत्री विजय वडेट्टीवार ने चंद्रपुर में आरोग्य शिविर कार्यक्रम में कहा कि नवनीत राणा और रवि राणा ने इस वक्त देश में अशांति का माहौल पैदा कर दिया है। मुंबई में जानबूझकर बखेड़ा करते हुए अशांति फैलाई है और लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन खड़ी की है, इनका क्या मकसद है पता नहीं।
वडेट्टीवार ने आगे कहा, 'नवनीत कहती हैं मुख्यमंत्री को हनुमान चालीसा पढ़ना ही चाहिए, अगर वो नहीं पढ़ेंगे तो हम मातोश्री जाकर उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ाएंगे। अरे तेरे बाप का क्या जाता है? तुझे जो बोलना है बोल, जहां पढ़ना है जाके पढ़, लेकिन नहीं-नहीं उद्धव ठाकरे को बोलना चाहिए। तेरे बाप का नौकर है क्या? ऐसे नीच, चोट्टे और ह**मी लोग, क**ने लोग इस देश में हैं और आपस में झगड़ा करवाने के लिए हनुमान चालीसा पढ़वा रहे हैं। हर घर में हनुमान चालीसा है, लोग पढ़ते हैं। हिंदू धर्म में शादी के पहले हनुमानजी का दर्शन करते हैं।'

admin