महावितरण का कारनामा, मजदूरों को भेजा लाखो का बिल

मेलघाट: जिले आदिवासी बहुल क्षेत्र मेलघाट में बिजली की आपूर्ति भले ही न हो, लेकिन महावितरण को बिजली का बिल पूरा चाहिए। ऐसा ही एक मामला अचलपुर तहसील से सामने आया है, जहां महावितरण ने छह गांव के 150 आदिवासियों लाखो का बिल भेज दिया है। सबसे महत्वपूर्ण जितने भी लोगों को बिल आया है वह सभी हाथ मजदूर हैं। बिजली कंपनी से आये बिलो को देखकर ग्रामीणों के पैरो टेल जमीन खिसक गए। इसी के साथ महावितरण ने तीन दिन के अंदर बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी है।
चिखलदरा तहसील के अकी, मोरगड, चौरयामल, काकादरी, पिपडारी, शक्ति, रुइफाटा गांवों में 150 आदिवासिय मजदूरों को बिजली विभाग ने बिल भेजा है। भेजे बिल में किसी को 60 हजार रुपये और दूसरों को 75 हजार रुपये का बिजली भेजा है। बिल को लेकर मंगलवार को 100 से ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय पर धावा बोला। इसी के साथ किस आधार ओर इतना बिल भेजा गया है ये सवाल किया।

admin