मामा ने ही भांजी को बनाया हवस का शिकार,पहुंचा हवालात

बुलढाणा- खामगांव तहसील के पिंपळगाव राजा पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग से उसके सगे मामा ने ही दुराचार किया है। आरोपी मामा पीड़िता को अपने घर कुछ काम बहाने से बुलाया था. इसी दौरान उसने उसे हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं बल्कि पीड़िता को घटना के संबंध में किसी से भी कुछ नहीं बताने की धमकी दी थी। तब पीड़िता डर से चुप रह गई थी , लेकिन इसके बाद तो आरोपी का मन बढ़ता ही गया और और वो अपनी भांजी को धमकी देकर उसका शोषण करता रहा।जब पीड़िता गर्भवती हुई तब उसकी मां को इस बारे में मालूम चला तो आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

admin