मामूली विवाद में जेल में बंद कैदी ने अन्य कैदी का सिर फोड़ा

भंडारा- खून और अपहरण के आरोप में भंडारा सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने एक अन्य कैदी हमला कर उसे गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। हमलावर कैदी काम नाम राजू रविन्द्र मारबते है जिसने उसी की बैरक में बंद महादेव कारमोरे की सिर पर खाना खाने वाले डब्बे से हमला कर दिया। बताया गया है की हमलावर कैदी मानसिक रूप से बीमार है.जेल में कार्यरत हवलदार शिव शंकर सहारे सभी कैदियों को बंद कर पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी बैरक क्रमांक एक में कैदियों के बीच झगड़ा होता हुआ दिखाई दिया।इस झगड़े में मामूली से विवाद में राजू मारबते ने अन्य कैदी महादेव वाशिराम कारमोरे के सिर पर हमला बोल दिया जिसमे उसे गंभीर चोटे आयी है.

admin