मिट्टी के ढेर में दबे दो मोटरसाइकिल सवार,एक की मौत

अमरावती- महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा से सटे धारणी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ.इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है.यह हादसा सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढ़ेर के धंसने की वजह से हुआ.शुक्रवार सुबह 8 बजे
सातोड़ निवासी 40 वर्षिय युवक राजकुमार सालिकराम अपनी मोटरसाइकिल के साथ जा रहा था इसी बीच मार्ग पर गोन्द्री निवासी सोपाराम सालिकराम ने उससे लिफ्ट मांगी।दोनों साथ जा रहे थे तभी अचानक सड़क के किनारे बना मिट्टी का ढेर अचानक धस गया.इस हादसे में दोनों मोटरसाइकिल के साथ दब गए.इस घटना की ख़बर पाकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.मिट्टी का ढेर इतना था की दोनों को जेसीबी की मदत से निकाला गया.इस हादसे में राजकुमार सालिकराम की मौके पर मौत हो गई जबकि सोपाराम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

admin