मेरी बीवी अमृता और सीएम उद्धव ठाकरे में समानता- फडणवीस

नागपुर -राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के बीच बयानबाजी के माध्यम एक दूसरे पर हमला करने का सिलसिला जारी है,इस बीच फडणवीस ने अपनी ही पत्नी से कई मसलों पर चुप रहने की नसीहत दी है.देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहाँ मुख्यमंत्री और मेरी पत्नी अमृता में एक समानता है मुख्यमंत्री जहाँ ताना मारना नहीं छोड़ते तो मेरी पत्नी वो बातें जिन पर जवाब देना उचित नहीं उस पर बोलने से बाज नहीं आती,जरुरी है की दोनों संयम बरतें मुख्यमंत्री अपनी गरिमा के साथ बोले और मेरी पत्नी भी बेजरुरी बातों पर टिपण्णी ना करें तो बेहतर।
क्या है उद्धव और अमृता के टकराव की वजह
अमृता फडणवीस अपने मीडिया बयानों और ट्वीट के माध्यम से लगातार हमले बोलती रहती है.इन्ही हमलों को लेकर महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अपने भाषण में बिना अमृता का नाम लिए उद्धव ने कहाँ था की उन्हें आदित्य ने बताया था की हमारे राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव अच्छा गाना गाते है.लेकिन ऐसा नहीं है कई लोग अच्छा गाना गाते है.यह एक तरह से अमृता पर ही ताना था हालाँकि इसका अमृता ने मुख्यमंत्री के साले पर हुई ईडी कार्रवाई का जिक्र करते हुए ट्वीट कर जवाब दिया था.

admin