मेलघाट में मरीजों के इलाज के लिए लगाया गया पुलिस बंदोबस्त
अमरावती- अमरावती जिले के मेलघाट में दूषित पानी पीने की वजह से कोयलारी-पाचडोंगरी में दूषित पानी पीने की वजह से चार ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.जबकि सैकड़ों लोग बीमार है.बीमारों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही अब तक 400 से अधिक मरीज सामने आ चुके है.घटना को 6 दिन बीत चुके है लेकिन अब भी हालात सामान्य नहीं है.प्रशासन ने अस्पताल के बजाये अलग-अलग गांवों में ही वैकल्पिक व्यवस्था कर ग्रामीणों को इलाज उपलब्ध करा रही है लेकिन कई लोग इलाज लेने के बजाये अपने घरों के लिए वापस लौट रहे है.इसलिए अब जिन जगहों पर मरीजों को रखा गया है वहाँ 24 घंटे पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है.

admin