मौसम विभाग का अनुमान इस वर्ष विदर्भ में सामान्य रहेगा मानसून

नागपुर- विदर्भ में इस वर्ष मानसून सामान्य रह सकता है,ऐसा पूर्वानुमान नागपुर स्थित प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है. विभाग के उप महानिदेशक मोहनलाल साहू ने यूसीएन न्यूज़ को बताया कि मौसम विभाग मानसून को लेकर दो आकलन करता है,पहले आकलन में ऐसा अनुमान है की इस वर्ष मानसून 99 प्रतिशत यानि सामान्य रह सकता है.हालाँकि इसकी एकदम सटीक जानकारी मई महीने के अंत में होने वाले पूर्वानुमान से ही पता चल पायेगी। मौजूदा समय में विदर्भ के मौसम में शाम के समय अचानक होने वाले बदलाव की वैज्ञानिक वजन समझते हुए कहाँ की मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आकाश पर एक द्रोणिका बनी है.जिस वजह से शाम के समय मौसम में नमी बढ़ जाती है,यह स्थिति आने वाले तीन दिनों तक रहेगी,उसके बाद अगले पांच दिनों तक विदर्भ के कई जिलों में हिट वेव्ह की चेतावनी दी गई है.

admin