मौसम विभाग के अनुमान से डेढ़ गुणा अधिक विदर्भ में बरसे मेघ

नागपुर - विदर्भ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है.विदर्भ के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने के ही साथ पानी में डूबने और बाढ़ में बह जाने की वजह से कई मौतें भी सामने आयी है.विदर्भ में नागपुर,बुलढाणा,वाशिम के लिए जहां मौसम विभाग ने ऑरेंज एलर्ट दिया है तो वही गडचिरोली,यवतमाल और चंद्रपुर के लिए रेड एलर्ट जारी किया गया.एक तरफ जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का नामों निशान नहीं है वही विदर्भ में बीते 10 दिनों में डेढ़ गुणा से भी अधिक की बारिश दर्ज हुई है.बारिश ने मौसम विभाग के अनुमान को भी गलत साबित कर दिया है.बीते 10 दिनों में यानि 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच विदर्भ में 200.4 MM औसतन बारिश दर्ज हुई जबकि अनुमान 92.6 MM बारिश का था.इस हिसाब से विदर्भ में 116 MM अधिक बारिश हुई.सबसे ज़्यादा बारिश चंद्रपुर में रिकॉर्ड हुई है.

admin