राजनीति हो या व्यापार शार्टकट कहीं नहीं चलता- नितिन गड़करी

नागपुर- नेता की एक फ़ितरत होती है वह परिस्थिति और राजनीतिक जोड़ तोड़ और फ़ायदे नुकसान की बात सोच कर टिपण्णी करते है.मगर कुछ राजनेता अपवाद होते है इनमे केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी तो ऐसे है जो स्पस्ट बात करने के लिए पहुंचाने जाते है.राज्य की राजनीति और शिवसेना में जो कुछ हो रहा है उसके परिप्रेक्ष में गड़करी ने जो जो कहां वह महत्वपूर्ण है.एक बार फिर गड़करी ने बातों-बातों में कुछ ऐसा कहां जिसे मौजूदा परिस्थितियों से जोड़कर देखा जा रहा है.एक कार्यक्रम के दौरान गड़करी ने बोला कि राजनीति,व्यापार या प्रोफेशन यहाँ शार्ट कट नहीं चलता।"शार्ट कट, कट यू शार्ट कर देता है इसलिए यह समय क्वालिटी का है बिना क्वालिटी के आप लोगों को एक दो बार बेवकूफ बना सकते है बाद में लोग अपने दरवाजें पर भी खड़ा नहीं करतें।

admin