राज्य में पेट्रोल पांच रूपए,डीजल 3 रूपए सस्ता

वादे के मुताबिक राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कर दिए है.गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने अपने हिस्से के वैट में कटौती की है जिससे पेट्रोल पांच रूपए और डीजल तीन रूपए सस्ता हो जायेगा। सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस निर्णय की जानकारी दी.इस फैसले की वजह से सरकार की तिजोरी में लगभग 6 हजार करोड़ का नुकसान होगा। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सरकार की ओर से आने वाले दिनों में पट्रोल डीजल के दाम जल्द कम किये जाने की बात कही गई थी.राज्य सरकार ने यह निर्णय लेकर अपना पहला वादा पूरा किया है.

admin