राणा दंपत्ति के हनुमान चालीसा का राष्ट्रवादी कांग्रेस सुंदरकांड से देगी जवाब

नागपुर - हनुमान चालीसा विवाद के केंद्र बिंदु राणा दंपत्ति ने नागपुर में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया है,शनिवार को नागपुर के रामनगर स्थित हनुमान मंदिर में राणा दंपत्ति हनुमान चालीसा पढ़ेंगे,राणा दंपत्ति के इस कदम का जवाब देने की तैयारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी की है,उसी मंदिर जहाँ राणा दम्पत्ति जायेंगे वही पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. राणा दंपत्ति के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा भी हनुमान चालीसा के पठन का ऐलान किये जाने के चलते मुंबई जैसी स्थिति उपराजधानी में भी उपस्थित होने की संभावना है,लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे के मुताबिक उनका यह कार्यक्रम पहले ही तय था जो नहीं हो पाया था इसलिए अब इसे शनिवार को लिया जा रहा है.दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रशांत पवार ने इस आयोजन को देश पर आये संकट से मुक्ति के लिए किये जाने की जानकारी दी.उनके मुताबिक रामनगर के हनुमान मंदिर में मनोकामना पूरी होती है इसलिए कार्यक्रम यही लिया जा रहा है.

admin