रामटेक पुलिस ने 11 मवेशियों को कराया मुक्त

नागपुर: जिले के रामटेक तहसील अंर्तगत आने वाले देवलापार थाना की पुलिस ने 11 मवेशियों को मुक्त कराने के साथ कुल 5 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से अवैध तरीके से नागपुर लाये जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने गाड़ी को पकड़ने के लिए नाके बंदी लगाई। नाके बंदी को देखते ही आरोपी पिकअप वैन क्रमांक MH-49-AT 0517 को लेकर भागने लगा। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया। मनसर कांद्री के पास आरोपी का गाडी से संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद आरोपी गाडी छोड़ कर फरार हो गया।
पुलिस ने पिकअप वैन में कुल 11 मवेशी पाए गए, जिसमें से एक की मौत हो गई थी। सभी मवेशियों को गोविज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार भेजा गया हैं। प्रकरण की जांच पुलिस उपनिरीक्षक केशव पुंजरवाड कर रहें हैं।

admin