रामटेक में आशीष जैस्वाल के ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन

रामटेक(नागपुर) -जिले की रामटेक विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक आशीष जैस्वाल के ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने प्रदर्शन किया।जैस्वाल ने वर्ष 2019 का चुनाव तो बतौर निर्दलीय जीता था मगर बाद में शिवसेना को समर्थन का ऐलान किया था.वो पुराने शिवसैनिक भी है। इन दिनों जैस्वाल ने पाला बदलकर पार्टी के बाग़ी नेता एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया है.शिवसेना का मुख्यमंत्री होने के बावजूद विकास निधि ना मिलने को लेकर जैस्वाल आक्रामक रहे है.लेकिन उनके इस बगावती अंदाज का उनके विधानसभा क्षेत्र में विरोध हो रहा है.रामटेक के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जाधव के नेतृत्व में आशीष जैस्वाल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुआ.जिसमे जाधव ने आरोप लगाया की जैस्वाल तो भाजपा के ही व्यक्ति है.जाधव ने जैस्वाल के इस रुख के बाद उन्हें रामटेक में न घुसने देने की भी धमकी दी.

admin