रेल्वे के गड्ढे में तैरने गए 16 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत

नागपुर- शहर के भांडेवाड़ी इलाके में रेल्वे द्वारा बनाये गए गड्ढे में डूबने से 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई.मृतक बालक अपने कुछ दोस्तों के साथ गड्ढे में नहाने गया था लेकिन वह बाहर नहीं आ पाया। घटना दोपहर दो बजे के आसपास की है.भांडेवाड़ी परिसर में नागपुर-नरखेड़ रेल लाइन के लिए रेल्वे द्वारा गड्ढे खोदे गए गए है लेकिन बारिश की वजह से इन दिनों काम बंद है.साथ ही बारिश के चलते गड्ढों में पानी भरा हुआ है.बताया गया है की बस्ती में ही रहने वाला 16 वर्षीय सुधीर विजय मेश्राम नामक लड़का अपने दो दोस्तों के साथ गड्ढे में तैरने गया था.इसी बीच उसे और उसके दोस्तों को गड्ढे में सांप दिखाई दिया।गड्ढे में तैर रहे अन्य दो युवक सही सलामत पानी से बाहर निकल आये लेकिन सांप दिखने के डर और घबराहट के बीच सुधीर की पानी से निकलने की कोशिश नाकामयाब रही और बीच गड्ढे में वह वह पानी में डूब गया.इस घटना की जानकारी शुभम के अन्य दोस्तों ने परिसर के लोगों को दी जिसके बाद अग्निशमन दल और पुलिस को सूचना दी गई.

admin