रेव पार्टी आयोजन मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

नागपुर -वर्धा रोड स्थित खसरमारी परिसर में एक फार्म हाउस में रेव पार्टी आयोजित किए जाने की गोपनीय जानकारी डीसीपी गजानन राजमाने को मिली थी जिसके बाद अपनी विशेष टीम के साथ उन्होंने इस फार्म हाउस में छापामार कार्रवाई की। जहां पर डीजे की ताल पर युवक-युवतियां शराब के नशे में धुत होकर देर रात तक डांस कर रहे थे। इस मामले में करीब 10 लाख रुपयों की शराब पुलिस ने बरामद की थी। इस मामले में फार्म हाउस के मालिक और पार्टी के आयोजक पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। लापरवाही बरतने के चलते पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने हिंगना के पीआई बलीराम परदेसी का तबादला कर दिया था ।बुधवार को इस मामले में जांच के बाद हिंगना पुलिस थाने में खुफिया विभाग में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल संजय गायकवाड और सिपाही ध्रुव पांडे को लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है।

admin