लाइन ठीक करने पोल पर साढ़े लाइनमैन की करेंट लगने से हुई मौत

अमरावती- लाइन ठीक करने के लिए बिजली के पोल में चढ़े लाइनमैन की आग लगने से मौत हो गई.घटना अमरावती जिले की मोर्शी तहसील के पाला गांव की है.इस घटना के बाद लाइन मैन के परिवार पर दुखों पहाड़ आ खड़ा हुआ है.मिली जानकारी के मुताबिक निखिल सिरसाम लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था.वह काम कर ही रहा था की इसी दौरान तार पर करंट दौड़ गया.जिस वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत जानकारी पुलिस और विद्युत विभाग को दी जिसके बाद निखिल के शव को पोल से नीचे उतारा गया.

admin