लोडशेडिंग के बीच सरकारी दफ़्तर में बिजली

बुलढाणा- राज्य इन दिनों भीषण बिजली संकट के दौर से गुज़र रहा है,बिजली उत्पादक कंपनियों की आर्थिक बदहाली के बीच स्थिति यह है की कंपनियों के पास कोयला ख़रीदने तक के पैसे नहीं है,इस स्थिति में फंसे राज्य के कई हिस्सों में लोडशेडिंग शुरू हो चुकी है, विदर्भ के जिले बुलढाणा में भी सोमवार से लोडशेडिंग की शुरुवात हो चुकी है.इस आपात परिस्थिति में जरुरत है की बिजली को बचाया जाये लेकिन बुलढाणा के जिला परिषद कार्यालय में बिजली की बे फ़िजूल खर्च की तस्वीरें निकल कर सामने आयी है,एक ओर जहाँ लोडशेडिंग के चलते आम आदमी के घर के सभी विद्युत् उपकरण बंद हो गए है,वही जिला परिषद कार्यालय में दोपहर की छुट्टी के बाद कई विभाग कुछ देर के लिए बंद हो जाते फिर भी विद्युत् उपकरण धड़ल्ले से शुरू रहते है,लाईट,फैन शुरू है यह दृश्य ऐसा लगता है मानों हवा कुर्सियाँ खा रही हो,

admin