वरिष्ठों के दबाव से परेशान पुलिस कर्मचारी ने की आत्महत्या ?

अकोला- अकोला शहर के दक्षता नगर पुलिस कॉलोनी में रहने वाले संजय सोलंके नामक पुलिस कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.एक पुलिस कर्मी द्वारा ही आत्महत्या कर लिए जाने के घटना से अचानक सनसनी मच गई.आत्महत्या का कारण फ़िलहाल अज्ञात है मगर बताया जा रहा है कि वह अपने सीनियर्स से परेशान था,वरिष्ठ अधिकारी उस पर दबाव बना रहे थे जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.पुलिस ने मृत पुलिसकर्मी का सुसाइड नोट भी बरामद किया है.सोलंके ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में इन दिनों कार्यरत था.एक पुलिसकर्मी की आत्महत्या के मामले में पुलिस जाँच कर रही है।

admin