विदर्भ के कई जिलों में जारी है सूर्य देवता का कहर

सोमवार को पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. छिटपुट बादलों के बावजूद नागपुर तापमान 0.8 डिग्री चढ़कर 43. 1 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वही सोमवार को सबसे अधिक तापमान अकोला में दर्ज किया गया। अकोला में अधिकतम तापमान 45 . 8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वही वर्धा में 44, यवतमाल 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने 9 मई में से 12 मई के बीच नागपुर में हीट निगेटिव वेव चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान पारा 45 डिग्री व उससे ऊपर जाने के आसार बन रहे हैं मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में आसनी नामक तूफान तैयार हुआ है, जो कि उत्तर वर्तमान में पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ेगा हलाकि इसका ख़ास असर नागपुर या विदर्भ में देखने को नहीं मिलेगा

admin