विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए शिंदे का दिया साथ- किशोर जोरगेवार
चंद्रपुर- शिवसेना की बगावत में कई निर्दलीय विधायकों ने भी एकनाथ शिंदे का साथ दिया है.राज्य में अब सरकार स्थापित हो चुकी है.शिंदे ने बतौर मुख्यमंत्री पदभार भी संभाल लिया है.जिन विधायकों ने यह कदम उठाया अब वह स्पष्टीकरण भी दे रहे है.चंद्रपुर से निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार निर्दलीय विधायक है ऐसे में उनका सीधा संबंध शिवसेना से नहीं है फिर भी यूसीएन न्यूज़ से की गई बातचीत में जोरगेवार ने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने शिंदे का साथ दिया है.साथ ही उन्होंने कहां की सरकार के विश्वासमत के ही समय उन्होंने अपनी मांगों से नै सरकार को अवगत करा दिया है.उन्होंने उम्मीद जताई की सरकार उनकी इस मांगो पर सकारात्मक तौर से ध्यान देगी।
admin