विधायक आशीष जैस्वाल और संजय राठोड भी शिंदे की शागिर्दी में पहुँचे

नागपुर- राज्य की ऐतिहासिक राजनीतिक बग़ावत का असर और दायरा दोनों बढ़ता जा जा रहा है.कल तक जो विधायक उद्धव ठाकरे के साथ थे अब वह अपना पाला बदलकर बगावत के शिल्पकार एकनाथ शिंदे की शागिर्दी में पहुँच चुके है.राज्य के पूर्व मंत्री संजय राठोड और रामटेक सीट के विधायक आशीष जैस्वाल ने भी अपना पाला बगलते हुए शिंदे के दल में शामिल हो गए है.जैस्वाल निर्दलीय चुनाव भले जीते हो मगर वह पुराने शिवसैनिक है और उन्होंने महाविकास आघाड़ी सरकार को अपना समर्थन जारी किया था.संजय राठोड पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में अपना मंत्री पद गवां चुके है.हालही में राठोड ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहाँ था कि दो पार्टियों की आपसी लड़ाई में उनका नुकसान हुआ है उनकी नाराजगी सीधी अपनी ही पार्टी को लेकर थी और जैस्वाल तो बीते कुछ समय से विकास निधि के असमतोल आवंटन को लेकर अपनी ही सरकार को कई बार खरी-खोटी सुना चुके है.जैस्वाल और राठोड दोनों गुरुवार सुबह गुवाहाटी पहुंचकर बाग़ी दल में शामिल हो चुके है.

admin