विधायक ने अपने ही क्षेत्र में पकड़ा रेत का अवैध उत्खनन
admin
अमरावती- अमरावती में रेती घाटों में शुरू अवैध उत्खनन को लेकर भाजपा के विधायक प्रताप अडसड ने गंभीर आरोप लगाया है,अडसड के आरोपों के मुताबिक पुलिस के संरक्षण में जिले के कई रेती घाटों में धड़ल्ले से उत्खनन शुरू है और अधिकारी आंख मूंद कर सोये है.उन्होंने उनके खुद के विधानसभा क्षेत्रों का रात के समय दौरा किया और पाया की किस तरह से कमीशनखोरी खेल में तस्कर गैरकानूनी ढंग से रेत को निकाल रहे है.अडसड ने एक रेत घाट में पाया कि रेत का खनन करने वाली मशीने और वाहन खड़े है.और उनके आने के सूचना पाकर इस काम में लगे आरोपी भाग खड़े हुए.उन्होंने कहाँ की वह इस पुरे मामले की शिकायत गृहविभाग से करेंगे,नियम के तहत रात के समय रेती के घाटों से रेत का उत्खनन नहीं किया जा सकता बावजूद इसके ऐसा हो रहा है और कई घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है.
admin