वीडियो- गोसीखुर्द डैम के 28 दरवाज़े खोले गए देखें ड्रोन शार्ट
विदर्भ में इन दिनों भारी बारिश शुरू है.बारिश की वजह से नदी-नालों का जलस्तर ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा.विदर्भ के कई डैम में अधिक पानी जमा हो जाने की वजह से उसे खोल दिया है.भंडारा जिले में वैनगंगा नदी पर बनाये गए गोसीखुर्द डैम के 28 दरवाज़े 0.50 मिलिमीटर तक खोल दिए गए है. डैम के दरवाजों को खोले जाने और नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने आस पास के गांव में सतर्कता का इशारा दिया है.

admin