वीडियो- देखे-सुने बाघ की थर्रा देने वाली डकार

भंडारा- भंडारा जिले के कोका अभयारण्य में बाघ के हो रहे दीदार की वजह बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ पहुँच रहे है.वैसे तो बाघ एक खरनाक प्राणी है जिसे देखकर सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है लेकिन इसके हाव भाव को देखना पर्यटकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं। अभयारण्य में घूमने गए कुछ लोगों को बाघ की डकार सुनने का मौका मिला। अब बाघ तो बाघ है इसलिए उसकी डकार भी कोई सामान्य डकार तो होगी नहीं। बाघ की डकार किसी को डराने के लिए ही काफ़ी है......

admin