वीडियो- सांप को अंडे खाते कभी देखा है..... नहीं तो देखें
गोंदिया- गोंदिया में सांप को मुर्गी के अंडे खाते पाया गया है.घटना जिले की सड़क-अर्जुनी तहसील के कोहलीटोला गांव की है.जहां राहुल शेंडे नामक एक युवक के पोएट्री फॉर्म में एक सांप ने बड़े चाव से अंडे खाये।राहुल हर दिन की तरह अपनी मुर्गियों को देखने पहुँचा था.वहां उसे पांच फुट का सांप दिखाई दिया।इसके बाद एक सर्पमित्र को बुलाया गया उसने सांप को पकड़ा। सांप के पकड़े जाने के बाद पता चला की उसका पेट भरा हुआ है.पकड़े जाने के बाद जब सांप ने अपने पेट से शिकार को बाहर निकला तो यह देख सब चौक गए.सांप के पेट से एक दो नहीं 10 मुर्गी के अंडे निकले।इस सांप को सर्पमित्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

admin