वीडियो-दाभा क्षेत्र में फिर दिखा तेंदुआ,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चहलक़दमी
नागपुर-गोरेवाड़ा वनपरिक्षेत्र के सटकर बसे शहर के दभा परिसर में फिर एक बार उन्मुक्त होकर तेंदुए को घूमता देखा गया है.परिवार में एक जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में रात के अँधेरे में तेंदुए की चहलकदमी कैद हुई है.16 जुलाई शनिवार रात 3 बजे के दौरान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की आवाजाही को कैद किया गया है.इस घटना के बाद फिर एक बार वन विभाग एलर्ट हो गया है.बता दे की परिवार में इससे पहले भी वन्य प्राणियों की उपस्थित को देखा गया है यह इलाका वन्यजीव प्राणी संग्रहालय से एक दम सटकट बसा हुआ है.तेंदुए की परिसर में मौजूदगी की वजह से दाभा इलाके के न्यू-शांती ले-आऊट, मडावी ले-आऊट में दहशत का माहौल है.

admin