वीडियो-बाढ़ में फंसे युवक को बचाने गया व्यक्ति ख़ुद बहा
चंद्रपुर- शहर के नजदीक ही जुनोना तालाब है पिछले दिनों लगातार बारिश की वजह से तालाब ओवरफ्लो हो गया है। तालाब ओवरफ्लो पॉइंट के पास एक युवक पानी के बहाव की तरफ गिर गया था और पानी और झाड़ियों के बीच फंस गया था.इसे बचाने के लिए कुछ स्थानीय युवक साहस का परिचय देते हुए आगे आये। लकिन पानी का बहाव तेज होने से युवक को बचा पाना मुश्किल हो रहा था. इसी दौरान नंदलाल कैथवास नामक व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया और वो पानी के तेज प्रवाह के साथ बह गया। पानी में डूबने से नंदलाल की मौत हो गई। ये पूरा घटनाक्रम का कैमरे में कैद हुआ है। जिसका विडिओ खूब वायरल हो रहा है। वैसे इस दौरान एक और युवक का संतुलन बिगड़ा था , लेकिन उसे लोगों ने बचा लिया। जो युवक पहले से ही पानी और झाड़ियों में फंसा था उसे भी बचा लिया गया।

admin