वीडियो देखें -बीच सड़क शावकों के साथ बाघिन का नाईट वॉक

ये विडियो है भंडारा जिले के अंतर्गत आने वाले साकोली तिरोड़ा राज्यमार्ग पर उमरझरी परिसर का,सामान्यतः इस मार्ग पर हमेशा वाहनों की चहल-पहल होती है लेकिन इस मार्ग के अपने परिवार के साथ कार में प्रवास कर रहे डॉ वसंतराव सहस्त्रबुद्धे को बाघिन का अपने दो शावकों के साथ नाईट वॉक का दीदार हुआ जिसे उन्होंने अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया।यह मार्ग नागझिरा अभ्यारण्य से सटा हुआ है लेकिन पहली ही बार इस सड़क पर इस तरह बाघिन को उसके शावकों के साथ देखा गया है। चंद पल सड़क में वॉक करने के बाद यह बाघिन अपने आसपास इंसानों की मौजूदगी को भांपते हुए जंगल की तरफ़ शावकों के साथ चली गई।

admin