शिंदे के कट्टर समर्थक किरण पांडव को पार्टी से निकाला गया
नागपुर- राज्य के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों को शिवसेना से निकाले जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.विदर्भ में इस काम का आगाज़ शिंदे के कट्टर समर्थक माने जाने वाले किरण पांडव से हुई है.किरण पांडव शिंदे के कितने करीबी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब शिंदे अपनी ही पार्टी से बावत की व्यूहरचना रच रहे थे तब पांडव उनके साथ ही थे.इतना ही नहीं वो सूरत और गुवाहाटी में भी लगातार शिंदे के साथ मौजूद रहे और बगावत के इस प्लान में अहम भूमिका भी निभाई। शिंदे के गढ़चिरोली के पालकमंत्री रहने के दौरा किरण पांडव के पास समन्वयक पद की जिम्मेदारी थी.शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद नागपुर शहर भर में किरण पांडव ने कई जगहों पर बधाई देते हुए होर्डिंग और बैनर भी लगाए थे.शिंदे की ही मदत ने बीते दो विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने किरण पांडव को एक बार काटोल,जबकि पिछले चुनाव में दक्षिण नागपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.पार्टी के मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय से जारी किये गए पत्र में शिंदे को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी गई है
admin