शिक्षा सह संचालक 30 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया

अमरावती- अमरावती के शिक्षा सह संचालक डॉ मुरलीधर प्रभाकर वाडेकर को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया गया है.इस गिरफ़्तारी के बाद विभाग के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. एक प्राध्यापक की शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर सह संचालक को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी ने एसीबी के पांच के समक्ष ही रिश्वत ली.मामले में शिकायतकर्ता प्राध्यापक ने 29 जून को एसीबी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी.आरोपी ने शिकायतकर्ता से नौकरी के विभिन्न कामों और सरकारी लाभों को उपलब्ध करा कर दिए जाने को लेकर रिश्वत की मांग की थी.

admin