शिवसेना का बागी दल निर्दलीय विधायकों से भी साध रहा संपर्क

चंद्रपुर- शिवसेना से बगावत करने वाले दल ने अपनी ताकत को मजबूत करने के लिए अन्य दलों के विधायक और निर्दलीय विधायकों से संपर्क करने में जुटा है.इसकी बानगी चंद्रपुर के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार के उस दावे से होती है जिसमे उन्होंने कहाँ है की बागी दल से उनसे संपर्क किया है.जोरगेवार के मुताबिक उनसे एकनाथ शिंदे के दल ने संपर्क किया है.क्या उसने मुख्यमंत्री ने भी संपर्क किया इस पर उन्होंने कहाँ कि शायद मुख्यमंत्री महाविकास आघाड़ी सरकार के संकट को निपटने में व्यस्त है इसलिए उसका कोई सन्देश अब तक उनके पास नहीं आया.जोरगेवार का कहना है कि वह मीडिया के माध्यम से मौजूदा राजनितिक हालातों पर नजर बनाये हुए है साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिको से भी सलाह- मशवरा कर रहे है.भविष्य में अपने क्षेत्र के हित में भविष्य में फैसला लिए जाने की जानकारी भी उनके द्वारा दी गई.

admin