शिवसेना से बागी संजय राठोड के पोस्टर में दिखे उद्धव ठाकरे

यवतमाल- पुसद-दिग्रस विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक संजय राठोड का आज जन्मदिन है.ये संयोग ही है कि उनके जन्मदिन के दिन ही राज्य से राजनीतिक असमंजस की स्थिति ख़त्म हो गई और अब नई सरकार का गठन होने वाला है. पार्टी से बगावत करने वाले राठोड बागी एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल है मगर पार्टी से उनका नाता कम नहीं होता दिखाई दे रहा.उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए बैनर में बालासाहेब ठाकरे के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर दिखाई दी.

admin