शिवसैनिक स्टैम पेपर पर लिखकर सच्चे शिवसैनिक होने का दे रहे प्रमाण
अकोला- शिवसेना में हुई ऐतिहासिक बगावत के बाद अब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री है और बाग़ी सरकार का हिस्सा,लेकिन इस बगावत के बाद पार्टी के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी भी बंटे हुए दिखाई दे रहे है.इसी बीच अकोला में शिवसैनिको ने 100 रूपए के स्टैम पेपर पर उद्धव ठाकरे के साथ होने की गवाही दे रहे है.अकोला जिले में तीन हजार से अधिक पदाधिकारियों ने इसी तरह से प्रतिज्ञापत्र लिखकर इस बात की गवाही दी है कि वो उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ है.अकोला जिले के शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख पहले दिन बगावत में शिंदे के साथ रहे लेकिन अगले ही दिन वह सूरत से वापस आ गए इसके बाद उन्होंने शिंदे गुट और गुजरात पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे.लेकिन बाद में उनके चार्टर फ़्लाइट से नागपुर वापस लौटने की तस्वीरें भी सामने आयी थी.अकोला वापस लौटने के बाद देशमुख और अधिक आक्रामक दिखाई दिए थे.
इस तरह के खुद को सच्चा कार्यकर्त्ता साबित करने के लिए प्रतिज्ञापत्र लिखे जाने को लेकर कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह सिर्फ यह बताना चाह रहे है की मातोश्री और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उनकी सच्ची निष्ठा है.मातोश्री का आदेश सच्चे शिवसैनिक के लिए अंतिम आदेश है.
admin