संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी नागपुर में फ़िलहाल नहीं बढ़ेंगी पाबंदियाँ

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी नागपुर में फ़िलहाल नहीं बढ़ेंगी पाबंदियाँ
नागपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहें हो लेकिन फिलहाल किसी तरह का प्रतिबन्ध नहीं लगाए जाने की जानकारी पालकमंत्री डॉ नितिन राउत ने दी है, शनिवार को कोरोना परिस्थितियों की स्थिति का जायजा लेने के बाद राउत ने बताया की नागपुर में अब भी कोरोना का पीक आने का है मगर स्थिति नियंत्रण में है, अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध है, इसलिए कोई नया प्रतिबन्ध नहीं लगाया जायेगा राज्य सरकार ने 24 जनवरी से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन नागपुर में फिलहाल स्कूलों को नहीं खोला जायेगा, यह जानकारी भी पालकमंत्री ने दी, उनके मुताबिक 26 जनवरी के बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा साथ ही बाजारों में होने वाली भीड़ को कम किये जाने को लेकर सोमवार को व्यापारिक संगठनों के साथ चर्चा किये जाने की बात पालकमंत्री ने कही।

Divyesh Dwivedi