सरकार के आश्वासन के बाद परिचारिकाओं के संगठन ने वापस लिया आंदोलन

नागपुर -अपनी मांगो को लेकर बीते 6 दिनों से आंदोलन पर बैठी परिचारिकाओं ने बुधवार को अपने आंदोलन को ख़त्म करने का ऐलान किया,सरकार द्वारा 15 जुलाई तक मांगों पर अमल किये जाने लिखित आश्वाशन दिए जाने के बाद आंदोलन को वापस लिए जाने का निर्णय लिया गया है.महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन ने परिचारिकाओं की वर्षो से चली आ रही कई मांगों को लेकर काम बंद आंदोलन शुरू किया था.इस आंदोलन के चलते सरकारी कॉलेज और अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ पर खासा असर पड़ा था,लेकिन बुधवार को सरकार ने संगठन द्वारा सामने रखी गई मांगों पर 15 जुलाई तक निर्णय लिए जाने का लिखित आश्वाशन दिया जिसके बाद आंदोलन को वापस ले लिया गया,नागपुर में आयजीजीएमसी,जीएमसी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की 1 हजार से अधिक परिचारिकायें बीते 6 दिनों से आंदोलन पर थी.आंदोलन के चलते नागपुर के तीन प्रमुख अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई थी जिसके अब गुरुवार से सुचारु होने की उम्मीद है.

admin