सांसद नवनीत राणा को केंद्र ने दी वाय प्लस सुरक्षा

अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा को केंद्र सरकार ने वाय प्लस सुरक्षा दी है.बुधवार दोपहर से वाय प्लस सुरक्षा में शामिल यंत्रणा राणा के सुरक्षा बेड़े में शामिल हो गई.नवनीत कौर राणा तेजरर्रार नेत्री के रूप में जानी पहचानी जाती है और इन दिनों राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर उनके द्वारा दिए गए तल्ख़ बयान राजनीतिक सूर्खियों में रहे है.राणा और उनके विधायक पति रवि राणा लगातार राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर हमले बोल रहीं है.रवि राणा ने तो सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर ही भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.बताया गया की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को नवनीत राणा को लेकर एलर्ट मिला था जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर राणा को वाय प्लस सुरक्षा लागू की गई.अब से सांसद राणा के साथ चौबीसो घंटे एसपीजी के जवान तैनात रहेंगे।

admin