स्कूल के लिए निकाला छात्र बाढ़ में बहा शव बरामद

यवतमाल- शहर के पास वड़गांव रोड परिसर के मुलकी भाग में नाले में डूबने के एक 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई.घटना सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे की है। मृतक 12 वर्षीय जय शंकर गायकवाड है। जय देवराव पाटील विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र है.आज सुबह वह स्कुल पहुँचा था.लेकिन भारी बारिश के चलते स्कुल को छुट्टी दे दी गई.वह क्लास टीचर को यह कहकर घर जाने के लिए निकला की संभल कर घर जायेगा लेकिन नाले को पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह बाढ़ में बह गया.इस घटना में उसकी मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

admin