हर हाल में इस साल शुरू होंगे स्कुल- आपत्ती व्यवस्थापन मंत्री

नागपुर- राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को खोले जाने को लेकर सवाल उठ रहे है.लेकिन आपत्ति व्यवस्थापन मंत्री विजय वड्डेटीवार ने स्पस्ट किया है की इस वर्ष किसी भी हाल में स्कूलों को खोला जायेगा,क्यूँकि बीते दो वर्षो में छात्रों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं हो सकती इसलिए सरकार,मुख्यमंत्री और कैबिनेट यह मानती है की स्कूलों को तय समय पर ही खोला जाये,उन्होंने बताया कि नियमों के पालन के साथ ही स्कूलों को खोला जायेगा। मंत्री के अनुसार संक्रमण के मामले जिस तरह से बढ़ है इसे चौथी लहर के रूप में देखा जा सकता है.फ़िलहाल जो मरीज निकल कर सामने आ रहे है वह गंभीर नहीं है यह राहत की बात है.वड्डेटीवार ने कहाँ कि सरकार मास्क को लेकर किसी तरह की बाध्यता नहीं डाल रही लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए,अगर मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा तो अब भले ही बूस्टर डोज ले चुके हो कोरोना होगा ही.

admin