हवा के झरोखे से समृद्धि महामार्ग के टोल प्लाज़ा की छत उडी

अमरावती- उपराजधानी से राजधानी को जोड़ने वाले राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सड़क परियोजना समृद्धि महामार्ग के उद्घाटन से पहले कई तरह के विघ्न सामने आ रहे है.कई हादसों के बाद फिर एक हादसा हुआ है.महामार्ग पर अमरावती जिले के आसेगाव में बने टोल प्लाज़ा की छत मौसम की पहली आंधी भी बर्दाश्त नहीं कर पायी और उड़ गई.दो दिन पहले धामणगांव परिसर में अचानक मौसम बदल गया और तेज आंधी आयी जिसमे एक खास किस्म के मटेरियल से बनी छत उड़ गई.इस घटना की जाँच के लिए खास तौर से मुंबई से एक टीम आयी जिसने मुआयना किया।बताया जा रहा है की टोल प्लाजा में जो छत लगाई हैं वह फ़्रांस और जर्मनी में तैयार होती है.मुंबई से आयी टीम ने क्रेन में चढ़कर मुआयजा किया।

admin