हिरण की खाल और अंगों के साथ तीन शिकारी पकड़े गए

यवतमाल-वन विभाग ने यवतमाल जिले की उमरखेड़ तहसील के पैनगंगा अभ्यारण्य के खराबी वनक्षेत्र में तैनात वनकर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन शिकारियों को गिरफ़्तार किया है.वडगाव क्षेत्र कोठारी में डायमंड जुबली स्कुल के पीछे से इन आरोपियों को पकड़ा गया है.इसके पास से हिरन की खाल समेत अन्य जंगली जानवरों के अंग बरामद हुए है.पकड़े गए आरोपियों में से बाबू बुध्दाजी हनुमानदास के पास से हिरण की खाल के साथ सींघ और पैर बरामद किया गया है.बाबू से की गई पूछताछ के बाद आरोप में उसके साथ शामिल मारोती नामदेव आरमालकर को भी गिरफ़्तार किया गया है मारोती पर इससे पहले भी कई वन्यप्राणियों के शिकार के मामले दर्ज है.जबकि तीसरे आरोपी मारोती माधव मेंडके को भी पकड़ा गया है,उसके पास से शिकार में इस्तेमाल होने वाले जाले बरामद हुए है.

admin