हैक हुई इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस की वेबसाइट कुछ घंटों में हुई बहाल

नागपुर- नागपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस की आधिकारिक वेबसाईट रविवार को हैक कर ली गई.हैकर ने अपनी पहचान 'ड्रैगनफ़ोर्स मलेशिया' के रूप में दी गई थी.हैकर ने वेबसाईट के होम पेज पर संदेश देते हुए लिखा था की " यह हमारे पैगंबर के अपमान को लेकर विशेष अभियान है' वेबसाइट के हैक होने की सूचना मिलने के बाद इंस्टीट्यूट ने साईट को डाउन कर दिया था.जो कुछ घंटे बंद रहने के बाद सोमवार शाम फिर बहाल कर ली गई.भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद कई देशों में इस बयान को लेकर तल्ख़ प्रक्रिया दी जा रही है.इसी बीच नागपुर में किसी सरकारी शैक्षणिक संस्था की वेबसाईट को हैक कर लिए जाने की घटना आयटी सुरक्षा की दृष्टि से बड़ा सवालिया निशान उठाती है.
नागपुर पुलिस के साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक नितीन फटांगरे ने वेबसाइट के हैक होने की पुष्टि की है साथ ही यह भी बताया है कि इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.इस मामले पर इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ अंजलि रहटगांवकर ने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट के हैक होने की खबर पाकर उसे तुरंत डाउन कर दिया गया था साथ ही नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर को भी शिकायत की जा चुकी है.और मंगलवार को वह नागपुर पुलिस की साइबर सेल में जाकर खुद लिखित में शिकायत करने वाली है.रहटगांवकर के मुताबिक हैकर ने किस उद्देश्य से वेबसाइट को हैक किया इस पर वह कुछ नहीं कह सकती मगर उन्होंने दावा किया कि वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा सुरक्षित है.इस तरह वेबसाइट का हैक होना संस्थान सीख के तौर पर ले रहा है और आने वाले दिनों में इसकी सुरक्षा को लेकर और कदम उठाये जायेंगे।उन्होंने बताया कि कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया फ़िलहाल ऑफ़लाइन शुरू है इसलिए वेबसाइट के बंद होने असर छात्रों पर नहीं पड़ा.

admin